Read in App


• Sun, 11 Feb 2024 11:00 am IST


सीएम धामी बोले- उपद्रवियों से होगी एक-एक पाई नुकसान की भरपाई


हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध मस्जिद और मदरसा हटाने के दौरान हुए बवाल के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स क्षेत्र में लगातार कांबिंग कर निगरानी कर रही है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में उपद्रव करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. कहा कि नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से की जाएगी.बवाल में पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि उपद्रवियों के हमले में 300 से अधिक लोग घायल हो गये.जबकि 8 करोड़ से अधिक की सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है .पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात का जायजा लेने हल्द्वानी पहुंचे अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बवाल करने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. देवभूमि उत्तराखंड की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.