Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 2 Sep 2023 3:41 pm IST


सीएम धामी ने थराली के आपदाग्रस्त इलाकों का किया हवाई निरीक्षण


थराली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को थराली विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट भी मौजूद रहे. ग्वालदम हैलीपैड पर थराली विधायक भूपालराम टम्टा समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उन्होंने थराली विधानसभा क्षेत्र के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा किया है. थराली विधानसभा क्षेत्र में आपदा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा सरकार आपदा प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है. सीएम धामी ने कहा सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द स्थितियों को सामान्य किया जाये. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भी बयान दिया. सीएम धाम ने कहा बागेश्वर से पूर्व विधायक चंदन रामदास का यूं चले जाना बागेश्वर के विकास के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने बागेश्वर के विकास के लिए बहुत सपने देखे थे. हम उनके सपनों को साकार करेंगे. मुख्यमंत्री धामी ने कहा बागेश्वर का चुनाव हार जीत का चुनाव नहीं बल्कि चन्दन रामदास के सपनों को साकार करने का चुनाव है. सीएम धामी ने कहा 21 वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. इसे देखते हुए चंपावत में हुए उपचुनाव में लोगों ने विकास को चुना. इसी तरह बागेश्वर की जनता भी विकास को चुनेगी, जिससे बागेश्वर में कमल खिलेगा.