नगर व्यापार मंडल ने कहा नैनाताल जिले के ज्योलीकोट में एनएच पर मलबा आने से ट्रांसपोर्ट प्रभावित हुआ है, सामान ला रहे ट्रक नहीं आ पा रहे हैं। जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। इस दौरान उन्होंने वाहनों अल्मोड़ा लाने के लिए व्यवस्था करने की मांग की।संगठन के अध्यक्ष सुशील साह ने कुमाऊं कमिश्नर को एसडीएम सदर सीमा विश्वकर्मा के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कहा कि ज्योलीकोट से यातायात खुलने की जानकारी मिली है। लेकिन हल्द्वानी से अल्मोड़ा को माल लेकर आए ट्रकों वहां रोक दिया गया था। जबकि बसों आदि को नैनीताल होकर आने जाने की व्यवस्था कर दी गई।