Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 Nov 2021 5:43 pm IST

जन-समस्या

संचार सुविधा से वंचित मुनस्यारी के पांच गांवों के ग्रामीण करेंगे चुनाव का बहिष्कार


विकास खंड मुनस्यारी के सुदूरवर्ती पांच गांव अभी भी संचार सेवा से वंचित हैं। विभाग सहित मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पत्राचार कर चुके ग्रामीणों अब आचार संहिता से पूर्व गांवों को मोबाइल नेटवर्क से नहीं जोड़े जाने पर विधानसभा चुनाव में मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है।

विकास खंड मुनस्यारी के पांच गांव होकरा, जरथी, खोयम, गोला और नामिक गांव आज भी एक नहीं अनेक दुश्वारियां झेल रहे हैं। होकरा के लिए बना सड़क मानसून काल में पांच माह तक बंद रहती है। इस बार के मानसून काल में बंद सड़क अब खुल सकी है। एक दशक पूर्व बनी सड़क की दशा आज भी दयनीय है। सड़क, शिक्षा, संचार व अन्य असुविधाओं ने लिए होकरा क्षेत्र के ग्रामीणों ने तीन साल पूर्व अपने गांव में ही लंबा क्रमिक अनशन किया। ग्रामीणों के आंदोलन के बाद पूरा तंत्र यहां पहुंचा। विभागीय अधिकारियों ने गांव पहुंच कर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।