Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Feb 2023 10:46 am IST


औली में ही होंगे विंटर गेम्स, इस तारीक से होंगे शुरु


चमोली जिले में पर्याप्त बर्फबारी के बाद औली में 23 से 26 फरवरी तक नेशनल सीनियर और जूनियर अल्पाइन स्की एंड स्नोबोर्ड चैम्पियनशिप की तिथि घोषित हो गई हैं. स्कीइंग और स्नोबोर्ड के सचिव प्रवीण शर्मा ने खेलों की आधिकारिक घोषणा की है. पूर्व में 2 फरवरी से 8 फरवरी तक नेशनल चैपियनशिप का आयोजन होना था. लेकिन जोशीमठ में आई आपदा और बर्फ न होने के चलते गेम्स का तिथि बढ़ाई गई. विंटर गेम्स में फिश रेस और अल्पाइन स्कीइंग में सलालम और जायंट सलालम सहित स्नो बोर्ड की जूनियर, सीनियर प्रतियोगिता सहित अन्य आयु वर्ग में प्रतियोगिता सम्पन्न होंगी. विंटर गेम्स का आयोजन कराना सेफ औली का संदेश देने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा और पर्यटन के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि जोशीमठ आपदा को लेकर देश विदेश के लोगों के अंदर जो खौफ बैठा है, वह इन गेम्स के आयोजन के बाद दूर होने की बात कही जा रही है