चीन में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच अब फ्रांस ने भी चीन से आने वालों पर यात्रा पर पाबंदियां लगा दी गयी है। इससे पहले भारत और अमेरिका समेत सात से ज्यादा देश ऐसा ही कदम उठा चुके हैं।
नए नियमों के मुताबिक, चीन से फ्रांस पहुंचने वाले यात्रियों को निगेटिव कोविड रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगी। यात्रियों को फ्रांस यात्रा पर रवाना होने से 48 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। फ्रांस के स्वास्थ्य और परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, चीन से आने वाली सारी उड़ानों सीधी या अन्य देशों से होकर आने वाली के यात्रियों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट अपने साथ रखना होगी और मास्क पहनना होगा।
दरअसल, चीन से इटली पहुंचे दो विमानों में 100 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद दुनियाभर के देशों ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया।