वहीं प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश के चलते 10 स्टेट हाईवे समेत 167 सड़कें बंद है ।इस विषय में बात करते हुए प्रमुख अभियंता लोनिवि दीपक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिन पहले से 151 सड़कें बंद थीं, 658 सड़कें मंगलवार को बंद हुईं। कुल 219 बंद सड़कों में से देर शाम तक 52 सड़कों को खोल दिया गया था। बंद सड़कों में छह मुख्य जिला मार्ग, तीन जिला मार्ग, 75 ग्रामीण सड़कें और 73 पीएमजीएसवाई की सड़कें शामिल है ।