प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी द्वारा 21 मई 2022 को पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी
को कम कर दिया गया है। जिसके बाद मंहगाई को लेकर विवादों में फंसी रहने वाली सरकार
की लोग प्रसंशा करते दिख रहे है। इस संबंध में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने
प्रधानमंत्री के इस कदम की खूब सराहना की है।
सीएम मनोहर लाल
खट्टर ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों में कटौती करने के फैसले का
मैं आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा उज्ज्वला योजना में घरेलू सिलेंडर
में 200 रुपए प्रति
सिलेंडर की कमी के साथ पेट्रोल में 9.5 रुपए
प्रति लीटर और डीजल में 7 रुपए
प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस से आम नागरिक भी खुश है।