बूढाकेदार के सुदूर भेटी गांव में आयोजित पांडव नृत्य देवी-देवताओं और पांडवों के आशीर्वाद के साथ समापन हो गया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।
भिलंगना के भेटी गांव में आयोजित पांडव नृत्य में देवी-देवताओं और पांडव पश्वाओं के नृत्य के साथ गुरुवार को विधिवत समापन हो गया,लोगों ने अवतरित देवी-देवताओं और पांडव पश्वाओं से आर्शीवाद लिया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोहन लाल खंडेवाल ने कहा कि पांडव नृत्य हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है। गढ़वाल में यह परम्परा सदियों से चली आ रही है, जिसे जीवित रखना सभी का परम कर्तव्य है।