रुद्रप्रयाग-जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संसारी गांव में उद्यान विभाग की ओर से स्थापित हॉर्टी टूरिज्म का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने उद्यान केंद्र में विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों व सब्जी उत्पादन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां और अधिक पॉलीहाउस लगाकर उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। डीएम ने कहा कि आडू, संतरा समेत अन्य मौसमी फलों के उत्पादन की यहां काफी संभावनाएं हैं। विभाग इस दिशा में कार्ययोजना तैयार करे। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन होम स्टे का निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने को कहा। इस मौके पर एसडीएम जितेंद्र वर्मा, डीएचओ योगेंद्र सिंह चौधरी, ईई श्रीपति डोभाल मौजूद थे।