पुरोला। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय के तत्वावधान में महाशिवरात्रि समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया तथा भक्तिमार्ग पर चलने से जीवन के विकार दूर कर नशा मुक्ति को प्रेरित किया गया।समारोह में वक्ताओं ने ‘शिव शक्ति को सर्वोपरि एवं सभी धर्म की आत्माएं ज्योति के रूप में विराजमान हैं यह बताते हुते सनातन धर्म में शिव की मान्यता एवं भारत वर्ष में सबसे प्राचीन मंदिर शिव रूप की महिमा का विस्तृत व्याख्यान दिया गया। नगर पंचायत पुरोला के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाल प्रभारी वरिष्ठ राष्ट्रीय संयोजक खेलकूद प्रभाग ब्रह्माकुमारी, ब्रह्मा कुमार भ्राता मेहर चंद ने अनुयायियों को शिव भक्ति से जीवन के विकारों को दूर करने को लेकर संकल्पित रहने की अपील की। समारोह की बतौर अतिथि ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार ने कहा कि ब्रह्माकुमारी बहनें क्षेत्र में ज्ञान की अलख जगानें के साथ ही समाज में फैले नशे के प्रचलन को मिटाने का काम कर रही है। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार तेजस, अनिता, सुषमा, भगवान सिंह असवाल, राधे श्याम, रोशन, केदार पंवार, बसंती, विमला चौहान, सुलोचना, ममता प्यारी, भारती देवी, कमला, केदारी, रोशनी कलपेश्वरी, सावित्री, रेखा रावत, मीना सेमवाल सूरजा, अनीता थे।