चम्पावत: ग्लोरियस एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं को फायर सेफ्टी ड्रिल की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों को आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में भी बताया गया। अग्निशमन टनकपुर के एएसआई मोहन सिंह थापा ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं से आग से बचाव की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्लोरियस एकेडमी स्कूल में आग व भूकंप से बचाव, आग पर काबू पाने के तरीके और अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अग्निशमन के चंद्रशेखर, हरविंदर सिंह, मुकेश कुमार ने सहयोग दिया।