चम्पावत: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तहत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पुनर्गठन और परिसीमन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि 18 सितम्बर को क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का अनन्तिम प्रकाशन किया गया। इसमें 134 क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र तथा 15 जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र का पुनर्गठन, परिसीमन किया गया है। डीपीआरओ रामपाल सिंह ने बताया कि प्रस्तावों पर आपत्तियां 23 सितम्बर तक आमंत्रित की गई हैं। इसके बाद 26 सितंबर को परिसीमन का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।