चंपावत/लोहाघाट/टनकपुर। 12 सूत्री मांगों के लिए संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) कर्मियों ने शनिवार सुबह 11 से एक बजे तक कार्य बहिष्कार किया। दो घंटे तक पर्यटक आवास गृह और गैस वितरण का काम ठप रहा।
कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में हुए विरोध-प्रदर्शन में निगम कर्मियों ने निगम और कर्मियों के हितों की अनदेखी का सरकार पर आरोप लगाया। बाद में एडीएम एससी द्विवेदी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।