हरिद्वार: पहाड़ों में हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखने लगा है. पहाड़ से होकर आ रही गंगा का जलस्तर ऋषिकेश, हरिद्वार बढ़ने लगा है. इन मैदानी इलाकों में गंगा उफान पर बह रही है. हरिद्वार में गंगा वार्निंग लेवल से ऊपर बह रही है. अभी गंगा का लेवल 293.30 मीटर है. गंगा का वार्निंग लेवल 293 मीटर है. यहां खतरे का निशान 294 मीटर पर है. गंगा के बढ़ते जल स्तर पर सिंचाई विभाग के अधिकारी नजर बनाये हुए हैं.उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ निमेष कुमार ने कहा पहाड़ों पर भारी वर्षा होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा है. अभी गंगा 293.30 मीटर पर बह रही है. 2 लाख 23 क्यूसेक डिस्चार्ज है, खतरे का निशान 294 मीटर है. अभी खतरे के निशान से गंगा नीचे है. गंगा इस सीजन में दूसरी बार गंगा इस लेवल पर पहुंची है. उन्होंने कहा अभी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. जिसके कारण गंगा का स्तर अभी और बढ़ सकता है.