उधमसिंह नगर-रेलवे स्टेशन से सटे माल गोदाम के पास शनिवार शाम को रामनगर से बांद्रा जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) में कार्यरत एक श्रमिक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेल विभाग एवं स्थानीय पुलिस ने शव को रुद्रपुर मोर्चरी भिजवाया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।