उत्तराखंड शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के एक इंजीनियर को अनुशासनहीनता के चलते सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने आदेश भी जारी किये हैं। आरके सुधांशु ने बताया कि अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोपों की जांच के बाद अधिकारी के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।