उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र की शान कहे जाने वाले स्नो लेपर्ड (हिम तेंदुआ) के संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रहा है।
गंगोत्री क्षेत्र से होगी यह पहल
इसके लिए उच्च हिमालयी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में गठित जैव विविधता प्रबंधन समितियों (बीएमसी) को इससे जोड़ा जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष राजीव भरतरी के अनुसार इस सिलसिले में कार्ययोजना तैयार की जा रही है और गंगोत्री क्षेत्र से यह पहल की जाएगी। बीएमसी को स्नो लेपर्ड कंजर्वेशन सेंटर से जोड़ने के साथ ही हिम तेंदुओं के संरक्षण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।