चम्पावत (लोहाघाट): विकास खंड लोहाघाट के सुंई गांव में होली के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने आयोजन को लेकर कई अहम निर्णय लिए। सुंई में शिव प्रांगण में ग्राम प्रधान भुवन चौबे की अध्यक्षता पर बैठक पर वक्ताओं ने कहा कि होली के आयोजन को लेकर बीते सालों की तरह चंदा लिया जाएगा, होली के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स की मांग की जाएगी, होली में क्षेत्र के गणमान्य और अधिकारी वर्ग को होली में निमंत्रण दिया जाएगा, 13 मार्च को चीर वंदन किया जाएगा का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि होलिका दहन के दिन समय देखकर कार्यक्रम का आयोजन होगा।