भटवाड़ी तहसील के हर्षिल में एक नव निर्मित भवन में प्लास्टर का कार्य करते वक्त दो मजदूरों का अचानक पैर फिसल गया और वह 12 फीट नीचे गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को हर्षिल में एक भवन निर्माण के दौरान प्लास्टर का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान बाड़े से उनका पैर फिसल गया और वह 12 फीट नीचे गिर गए। जिससे दोनों मजदूरों के हाथ ,पैर में गंभीर चोट लग गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया है।