Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Feb 2023 5:26 pm IST


टैक्सी स्टैंड की दुर्दशा न सुधरी तो होगा आंदोलन


लोहाघाट : बाराकोट टैक्सी स्टैंड में जल भराव को लेकर वाहन चालकों ने एनएच के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। गुरुवार को टैक्सी स्टैंड में एकत्रित हुए ‌वाहन चालकों ने कहा कि पानी की निकासी न होने से बाराकोट टैक्सी स्टैंड में बने गड्ढे बारिश में तालाब बन गए हैं। एनएच ने दिसंबर माह में स्टेशन बाजार से बाराकोट टैक्सी स्टैंड तक डामरीकरण का कार्य किया था। ठीक दो माह बीतने के बाद सड़क में गड्ढे बन गए हैं। गड्ढों में बारिश का पानी भरने से पैदल आवाजाही करने वालों लोगों के साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने जल्द गड्ढों को भरने की मांग की है। वाहन चालक नवीन ओली, उमेश कालाकोटी, सुरेश राम, दीपक सिंह, दिनेश जोशी, श्याम सिंह आदि ने जल्द गड्ढे भरने की मांग की है।