इन दिनों लोगों को साउथ की फ़िल्में काफी पसंद आ रही हैं। वहीं साउथ की एक फिल्म आजकल बड़े पर्दे पर गदर मचाये हुए है। खास बात यह है कि इस मलयालम फिल्म को मिल रहे रेस्पॉन्स को देखते हुए अब इसे अन्य भाषाओं में भी रिलीज किये जाने की तैयारी चल रही हैं। ये मलयालम फिल्म है ‘2018’ जो बीती 5 मई को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म समीक्षकों के साथ ही ऑडियंस का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस फिल्म ने महज 18 दिन में ताबड़तोड़ 140 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। फिल्म में टोविनो थॉमस, कुंचाको बोबन, अजु वर्गीस, इंद्रन्स, आसिफ अली, तन्वी राम, विनीत श्रीनिवासन, अपर्णा बालमुरली, जॉय मैथ्यू आदि प्रमुख कलाकार हैं। इस थ्रिलर फिल्म को जूड एंथनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है।