उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बीजेपी के बड़े नेता और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाया है. गणेश गोदियाल का आरोप है कि सहकारिता बैंकों की ओर से 30 करोड़ रुपए के लोन की बंदरबांट की गई है. गोदियाल ने कहा कि इस बात पर हैरानी होती है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मकसद सिर्फ भ्रष्टाचार करना रह गया है । ऐसा लगता है कि केंद्र में बैठे नेताओं ने धन सिंह रावत को उत्तराखंड में भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस दिया हुआ है.