फेसबुक के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) अब एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टाग्राम के इस फीचर के आने के बाद यूजर्स किसी अन्य यूजर्स को फेवरेट (Favourites) के तौर पर मार्क (सेव) कर सकेंगे। अंग्रेजी टेक्नोलॉजी वेबसाइट द वर्ज ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की जानकारी दी है।
फेवरेट मार्क करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन्हें आप फेवरेट मार्क करेंगे उनके पोस्ट आपकी फीड में पहले दिखेगी। Alessandro Paluzzi नाम के एक मोबाइल डेवलपर ने सबसे पहले इंस्टाग्राम के इस फीचर को देखा और ट्विटर पर शेयर किया। बता दें कि इंस्टाग्राम पिछले चार साल से फेवरेट को लेकर अलग-अलग फीचर टेस्ट कर रहा है।