Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 29 Oct 2022 4:39 pm IST


बाराकोट देवलकांडा-बैड़ाओड़ सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश


लोहाघाट : बाराकोट के गल्लागांव-देवलीमाफी सड़क पर देवलकांडा से आगे सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश। उन्होंने जल्द सड़क सही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए रुट डायवर्ट करने की मांग उठाई। 17 किमी लंबी गल्लागांव-देवलीमाफी रोड में करीब 17 साल पहले डामरीकरण का कार्य हुआ था। बीच में डामरीकरण की मांग पर ग्रामीणों ने आंदोलन भी किया। लेकिन जनप्रतिनिधियों की आपसी खींचातान के बाद सड़क निर्माण का कार्य कोर्ट में पहुंच गया था। अब कोर्ट से मामला सुलझने के बाद पीएमजीएसवाई ने सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन देवलकांडा से आगे बारिश के कारण सड़क करीब 150 मीटर पूरी तहर फट चुकी है। जिसमें लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि देवलकांडा के बाद सेरीगांव, डुंगराऔड़, बमेड़ा, खंतोला, बसूड़ी, सिमलटुकरा, सूराकोट, पड़ासौंसेरा, ढटीगांव के ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।