पिथौरागढ़-तल्ला घोरपट्टा गांव की एक कोरोना संक्रमित महिला को सोमवार को एयर एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी पहुंचाया गया। तल्ला घोरपट्टा निवासी महिला घर में पृथकवास पर थीं। सोमवार को तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने जिला प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद देहरादून से आई एयर एंबुलेंस जोहार क्लब मैदान में लैंड हुई।