Read in App


• Sat, 9 Mar 2024 11:11 am IST


अयोध्या राम मंदिर के पास उत्तराखंड सरकार को मिली जमीन, सीएम धामी ने किया यूपी सरकार का धन्यवाद


उत्तराखंड सरकार को अयोध्या में जमीन मिल गई है. योगी सरकार ने उत्तराखंड को राम मंदिर के पास जमीन दी है. उत्तराखंड को राम मंदिर के पास 5200 वर्ग मीटर जमीन अलॉट करने के लिए सीएम धामी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है. उत्तरप्रदेश सरकार ने अयोध्या में उत्तराखंड सरकार को पूर्व में आवंटित 4700 वर्ग मीटर के भूखंड के स्थान पर 5200 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल का भूखंड आवंटित किया है. अब आवंटित किया गया भूखंड पहले आवंटित भूखंड की तुलना में न केवल क्षेत्रफल में अधिक है बल्कि मंदिर के अधिक समीप भी है.बता दें अयोध्या में अलॉट की गई इस जमीन पर राम भक्तों के लिए भव्य उत्तराखंड सदन बनेगा. इसके साथ ही यहां दूसरी जरूरी चीजें भी बनाई जाएंगी. राम मंदिर बनने के बाद से ही देशभर से भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. भविष्य को देखते हुए धामी सरकार अयोध्या में भव्य उत्तराखंड सदन का निर्माण करेगी.