अल्मोड़ा(राजेंद्र धानक)। कोरोनाकाल में नौकरी चले जाने पर भी इंद्रा अधिकारी ने हिम्मत नहीं हारी। बेरोजगार इंद्रा ने लोक कला ऐपण को ही रोजगार का जरिया बना लिया। मेहनत रंग लाई और अब उन्हें इससे अच्छी आमदनी हो रही है। उन्होंने कलारंभ आर्ट्स नाम से अपना संगठन बनाकर 30 से अधिक महिलाओं को रोजगार भी दिया है। लोगों को ऐपण कला का प्रशिक्षण भी दे रही हैं। उनके द्वारा बनाए ऐपण उत्तराखंड के साथ ही दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, लखनऊ, मुंबई, पंजाब समेत अन्य शहरों में बिक रहे हैं।