खबर चीन से है जहां जासूसी के आरोप में हिरासत में लिए गए कनाडा के दो लोगों को जेल से
रिहा कर दिया
गया है ।
गौर करने वाली
बात यह है
कि चीन ने
अमेरिका की ओर से किए गए हस्तक्षेप के बाद दोनों कनाडाई को रिहा किया गया। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चीनी संचार दिग्गज हुआवेई टेक्नोलॉजी के शीर्ष कार्यकारी ने अमेरिका के साथ समझौता में कनाडाइयों के खिलाफ लगे आपराधिक मामलों में रिहाई की मांग की थी,
जिसके बाद चीन की अदालत ने दोनों को रिहा कर दिया।