हरिद्वार। हेवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन की बैठक में संगठन का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए महामंत्री विकास सिंह ने कहा कि मंगलवार को स्थापना दिवस मनाने के साथ भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को निजी क्षेत्र को सौंपने एवं श्रम कानूनो में मजदूर विरोधी परिवर्तनों पर विचार कर विरोध की रणनीति तैयार की जाएगी।
बैठक में रवि कश्यप, अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, बलबीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविंद मावी, कामता प्रसाद, प्रह्लाद सिंह चैहान, सतेंद्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, नवीन कुमार, पी.के. वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, बीजी शुक्ला, महावीर कश्यप, विपिन कश्यप, वीरेंद्र सिंह भदौरिया, दीपक पाल, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, अजीत पाल, सोहेल, अमरजीत सिंह, चंद्रदेव, कन्हैयालाल, हरद्वारी लाल, हरद्वारीलाल यादव, जय प्रकाश राय, विकास प्रेडा, राजवीर सिंह, आदेश कुमार आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।