रुद्रप्रयाग: चुन्नी गांव के ग्रामीणों ने मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तराखंड जल विद्युत निगम पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस संबंध में परियोजना के अधिशासी अभियंता के माध्यम से उत्तराखंड जल विद्युत निगम के महाप्रबंधक को ज्ञापन भेजकर एक माह में मांगपूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि 2005/06 में मधु गंगा पर 15 मेगावाट की मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना का निर्माण शुरू हुआ था। तब, कार्यदायी संस्था ने परियोजना शुरू होने से पहले चुन्नी गांव के ग्रामीणों के साथ पेयजल सप्लाई को लेकर बैठक की थी। कहा गया था कि परियोजना के फॉरवे टैंक से गांव के लिए दो इंच की पेयजल लाइन का निर्माण किया जाएगा, लेकिन डेढ़ दशक बाद भी पेयजल लाइन नहीं बन पाई। अब, परियोजना के अधिकारी इस प्रकार की किसी भी सहमति से मना कर रहे हैं, जिससे वह अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।