Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 13 Jan 2023 12:00 pm IST


जानिए कब तय होगी चार धामों के कपाट खुलने की तिथी ?


चमोली/रुप्रप्रयाग/उत्तरकाशी :  विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 जनवरी को वसंत पंचमी पर नरेन्द्र नगर राजदरबार में पंचांग गणना के पश्चात तय होगी। वहीं श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि के अवसर पर 18 फरवरी को श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में तय होगी। जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को खुलते है। इस बार अक्षय तृतीया पर्व 22 अप्रैल को है, जिस पर गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर समिति अंतिम निर्णय लेती है।श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि वसंत पंचमी पर्व पर नरेन्द्र नगर स्थित राजमहल में सुबह 10 बजे पारंपरिक धार्मिक समारोह आयोजित किया जाएगा। राजपरिवार सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत तथा श्रद्धालुओं की उपस्थिति में राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल पंचाग गणना के बाद विधि-विधान पूर्वक श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तथा मुहुर्त का अवलोकन करेंगे।