चंपावत : लोहाघाट-किमतोली मोटर मार्ग में कलीगांव के पास पिकअप गहरी खाई में समा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि वाहन चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल का एसडीएच लोहाघाट में उपचार किया जा रहा है। बीते सोमवार रात लोहाघाट से किमतोली की ओर जा रही पिकअप यूके 03सीए-0076 कलीगांव के पास अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में समा गई। हादसे में चालक महेश सिंह अधिकारी (38) पुत्र बहादुर सिंह अधिकारी और प्रीतम सिंह अधिकारी (32) पुत्र आन सिंह अधिकारी निवासी किमतोली गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची हाईवे पेट्रोल वाहन की मदद से घायलों को उपजिला अस्पताल लोहाघाट पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान प्रीतम सिंह ने दम तोड़ दिया। चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि घायल चालक महेश का उपचार किया जा रहा है। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतक प्रीतम का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की असली वजह भी सामने नहीं आ सकी है।