Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 7 Jan 2023 12:00 am IST

अंतरराष्ट्रीय

पाक विदेश मंत्री ने आतंकवादियों को दी खुला चुनौती, क्या टीटीपी मचाएगा पड़ोसी देश में तबाही...?


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवादियों को खुली चेतावनी दे डाली। जरदारी ने कहा कि वो धमकियों से नहीं डरते। 

गौरतलब है कि, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानि टीटीपी ने सत्ताधारी दलों के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने की धमकी दी थी। वहीं बिलावल अपनी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। 

उन्होंने कहा कि, टीटीपी एकआतंकवादी संगठन है, और इससे जुड़े लोग इंसान नहीं है। हम पहले से ही आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। टीटीपी से जुड़े लोगों को चरमपंथी और आतंकवादी हैं उनसे जुड़े लोगों की धमकी से नहीं डरने वाले है।