Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 12 Sep 2023 2:01 pm IST


महेश परिहार बने अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष


अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के चुनाव संपन्न हो गए हैं. जिसमें अधिवक्ता महेश चंद्र सिंह परिहार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी अधिवक्ता जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जबकि केवल सती को मात्र 21 मत मिल मिले. जिसके बाद नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन पदाधिकारियों का अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.
गौर हो कि साल 103 वर्ष पुरानी अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन की निर्वाचन प्रक्रिया सोमवार को हुई. सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हुए मतदान में 259 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. त्रिकोणीय मुकाबले में महेश चंद्र सिंह परिहार को 150 मत मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जमन सिंह बिष्ट को 64 मतों से पराजित किया. जमन सिंह को 86 और तीसरे प्रत्याशी केवल सती को मात्र 21 मत ही मिले. उपाध्यक्ष पद पर कविंद्र पंत ने 130 मत प्राप्त कर बाजी मारी.