पिथौरागढ़। देहरादून बाल भवन में राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से आयोजित मिलकर रहना सीखो शिविर में सीमांत के जूनियर हाईस्कूल मंडप के छह छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। सोमवार को छात्र-छात्राओं का दल विनय कुमार पांडेय के नेतृत्व में देहरादून का रवाना हुआ। शिक्षक भुवन चंद्र पांडेय ने बताया कि 20से 25 मई तक आयोजित छह दिवसीय शिविर में छात्र-छात्राओं को शैक्षिक गतिविधियों के साथ- साथ विभिन्न समुदाय व परिवेश के बच्चों के साथ मिल जुलकर आपस में रहना सिखाया जाएगा। शिविर के लिए विद्यालय से तौहीद रजा, नरेश सिंह, सूरज, जिया कुमारी, पलक शर्मा व मेहरोज का चयन हुआ है। यहां हरीश पांडेय, रमेश जोशी, राकेश पुरी, संगीता भैसोड़ा, शैलेजा भट्ट, त्रिभुवन सिंह, जियाउल हक, धर्मेंद्र शर्मा, संजीदा आदि मौजूद रहे।