पीएम मोदी की केदारनाथ में खींची गई एक फोटो उनके विरोधियों को आपत्तिजनक लग रही है. मोदी विरोधी इस फोटो को लेकर तंज कस रहे हैं. लोगों का कहना है कि तस्वीर के पीछे केदारनाथ मंदिर को छिपाना सही नहीं है.इस फोटो पर मचा बवाल: दरअसल पीएम मोदी शुक्रवार को जब केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाहर आए तो फोटोग्राफरों में उनकी तस्वीर लेने की होड़ मच गई थी. पीएम की तमाम तस्वीरें फोटोग्राफरो ने ली. लेकिन एक तस्वीर बाकी तस्वीरों से बिल्कुल अलग है.पीएम मोदी की ये फोटो केदारनाथ मंदिर के बाहर ली गई है. इस फोटो के पीछे केदारनाथ मंदिर छिप जा रहा है. पीएम मोदी ने अपना हाथ उठाया है तो हाथ केदारनाथ मंदिर से ऊपर दिखाई दे रहा है. मोदी विरोधी इस तस्वीर को मुद्दा बनाकर आलोचना कर रहे हैं.