Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 1 Jul 2022 4:54 pm IST


कन्याश्री कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत, छात्राओं को बांटी साइकिल


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा आयोजित कन्याश्री कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास सभी के सहयोग से संभव है. कन्याश्री योजना के शुभारंभ पर वे सभी को धन्यवाद देते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान चल रहा है. उत्तराखण्ड को श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए रोटरी क्लब व अन्य सामाजिक संगठनों की भी अहम भूमिका होगी.