त्रियुगीनारायण गांव में अस्पताल की मांग को लेकर ग्रामीणों का क्रमिक धरना 22वें दिन भी जारी रहा। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद ग्रामीण उनके गांव आने का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि शासनादेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
बुधवार को ग्राम प्रधान प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने धरना स्थल पर सभा का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर तहसील का घेराव व आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है। अब ग्रामीण स्वास्थ्य मंत्री के गांव आने का इंतजार कर रहे हैं।