लंबे समय से भुगतान न होने से नाराज नगर पालिका के पंजीकृत ठेकेदारों ने पालिका परिसर में धरना दिया। ठेकेदारों ने कहा कि उनकी ओर से कार्य पूरा करने के बावजूद भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे उनको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द भुगतान देने की मांग की।
बृहस्पतिवार को पालिका के 20 से पंजीकृत ठेकेदार नारेबाजी करते हुए नगर पालिका के दफ्तर पहुंचे और भुगतान की मांग के लिए धरने पर बैठ गए। ठेकेदारों ने कहा कि उनको कार्य का भुगतान और ठेकेदारी की जमानत राशि नहीं दी जा रही है। यदि एक सप्ताह में लंबित भुगतान और जमानत राशि नहीं दी गई तो वे मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे। इस दौरान ठेकेदारों ने संघ का गठन कर सुखदेव चौहान को अध्यक्ष, राजा जोशी को सचिव, विजय खंडूड़ी को सहसचिव, पंकज कुमार को प्रवक्ता, अनिल नैनवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर एलपी जोशी, पुष्कर सिंह, विक्की गुसाईं, आशीष थपलियाल, प्रमोद नौटियाल, रतीश मोहन डिमरी, गिरीश डिमरी, दिनेश मैखुरी आदि मौजूद थे।