हल्द्वानी। टनकपुर रोड पर राजपुरा में नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गई तो हंगामा हो गया। एक फीट ऊंची और 10 मीटर चौड़े अतिक्रमण हटाने में चार घंटे लग गए। आरोप है कि अतिक्रमणकारियों के पक्ष में आए वकीलों की नगर निगम के अधिकारियों के साथ बहस हो गई। वकीलों और पार्षद के बीच धक्कामुक्की तक हो गई। बात हाथापाई तक जा पहुंची। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नगर निगम की टीम तब अतिक्रमण हटा पाई जब पार्षद धरने पर बैठे।
बुधवार को सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान नगर निगम, राजस्व विभाग और पुलिस फोर्स के साथ सुबह 10 बजे टनकपुर रोड पहुंचे। उन्होंने अतिक्रमणकारी को नक्शा दिखाते हुए कहा कि जिस जमीन में अतिक्रमण किया जा रहा है वह नजूल की है और यहां पर सड़क है। उन्होंने दीवार तुरंत हटाने को कहा।