Read in App


• Mon, 8 Mar 2021 5:11 pm IST


छात्रों को दी लेखन कौशल की जानकारी


रुद्रप्रयाग- भारत ज्ञान विज्ञान समिति व अल्मोड़ा से प्रकाशित बाल पत्रिका बाल प्रहरी की ओर से जीजीआईसी में एक दिवसीय अभिमुखीकरण संगोष्ठी आयोजित की गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को लेखन कौशल व महत्व के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जीआईसी के प्रधानाचार्य एमएस नेगी व राबाइंका की प्रधानाचार्य रागिनी नेगी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लेखन कला को विकसित करने के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है। अलग-अलग विषयों के बारे में अध्ययन से ही लेखन को प्रभावी बनाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि व बाल प्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरोला ने कहा कि लेखन के क्षेत्र में करियर की अपार संभावनाएं हैं। कहानी, उपन्यास, कविता, गीत, स्क्रीप्ट लेखन अपने आप में विशेष कला है, जिससे अच्छी आर्थिकी भी है। संगोष्ठी में अतिथियों को जिला स्तर पर प्रकाशित भारत ज्ञान विज्ञान समाचार की प्रतियां भेंट की गई। इस मौके पर ललिता रावत, किरन, ज्योति समेत 300 छात्र-छात्राएं मौजूद थे।