Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Mar 2023 12:00 pm IST


चारधाम रुट पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाएं , कदम कदम पर बनेंगे हेल्थ पोस्ट


देहरादून : चारधाम यात्रा-2023 के दौरान पिछले साल बड़ी संख्या में तीर्थ यात्रियों की मौत होने के बाद इस साल उत्तराखंड सरकार स्वास्थ्य तैयारियों को मजबूत कर रही है। इसके तहत केदारनाथ, और यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हर एक किमी पर हेल्थ पोस्ट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। सरकार को इस साल चारधाम यात्रा पर 50 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चारधाम यात्रा से पहले स्वास्थ्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए अभी से व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। केदारनाथ और यमुनोत्री पैदल मार्ग में तीर्थ यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए हर एक किमी पर हेल्थ पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन से लेकर दवाएं आदि मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार मेडिकल कॉलेजों की फैकल्टी को भी चारधाम यात्रा ड्यूटी पर लगाने का निर्णय लिया गया है।