Read in App


• Fri, 16 Jul 2021 4:25 pm IST


जाने मॉनसून में कैसे दिखे खूबसूरत और स्टाइलिश


अगर आप मॉनसून में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इन आसान फैशन टिप्स से खुद को दीजिए  डिफरेंट लुक। बारिश के मौसम में फैशन मेंटेन करना थोड़ा चैलेंजिंग हो जाता है। चाहें ऑफिस जाना हो या फिर दोस्तों के साथ पार्टी करना हो। बाहर निकलते हुए अगर बारिश में भीग जाएं तो इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपना स्टाइल बरकरार रख सकती हैं-
1- बारिश के मौसम में लाइट कपड़े पहनना अच्छा रहता हैए क्योंकि ऐसे कपड़े बारिश में भी जाने की स्थिति में भी जल्दी सूख जाते हैं। हल्के कपड़ों में कंफर्टेबल भी फील होता है
2- इस मौसम में फुल लेंथ कपड़ों के बजाय घुटनों तक की लंबाई वाली ड्रेसेस ज्यादा बेहतर हैंए क्योंकि बारिश में गीले होने की स्थिति में मिड लेंथ कपड़ों को मैनेज करना ज्यादा बेहतर रहता है।
3 -बारिश में सिंथेटिक कपड़े पहनने पर उमस होने की स्थिति में शरीर में खुजली और बेचैनी महसूस हो सकती है। इससे बचने के लिए कॉटन यानि सूती कपड़े पहने क्यूकिं ये पसीना सोख लेते हैं और शरीर को ठंडा बनाए रखते हैं।
4- इस मौसम में स्किन पर पूरी तरह से टाइट होने वाले कपड़े पहनना सही नहीं रहता इस मौसम में स्किन पर पूरी तरह से टाइट होने वाले कपड़े पहनना सही नहीं रहता
5- मॉनसून में फ्लोरल प्रिंट काफी ज्यादा कूल लगते हैं। फ्लोरल प्रिंट्स मॉनसून में कुदरती हरियाली से मेल खाते हुए नजर आते हैं और महिलाओं को वाइब्रेंट लुक देते हैं।