राष्ट्रीय एकता दिवस” के तहत 29 से 31 अक्टूबर तक एसएसबी ग्वालदम द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जगल कला युद्ध पद्धति स्कूल, सशस्त्र सीमा बल द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक द्वारा रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन मानस में राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाये रखने का सन्देश देना है I इस मौके पर रन फॉर यूनिटी में अनिल कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के साथ सुनील कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), समित सुपाकर द्वितीय कमान अधिकारी- चिकित्सा, मनोज कुमार उप कमांडेंट, अमित कुमार सोनकर (उप कमांडेंट), मुनेन्द्र शाह (सहायक कमांडेंट) तथा सीआई एंड जे डब्ल्यू के समस्त कार्मिक तथा स्थानीय जनता, हरीश जोशी सांसद प्रतिनिधि, प्रद्युमन, जिला मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा, केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम के तकरीबन 80 विद्यार्थी और अध्यापकों ने भाग लिया I रन फॉर यूनिटी के दौरान लगभग 650 लोगो ने अपनी भागीदारी दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दियाI