हरिद्वार। पिछले दिनों लक्सर क्षेत्र के मुंडा खेड़ा गांव में हुई वृद्धा की मौत के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि वृद्धा की हत्या की गई थी और मृतका के विश्वासपात्र तथा देखरेख करने वाले राजेंद्र सिंह नामक ग्रामीण के बेटे राहुल ने पत्थरों से कुचल कर वृद्धा की हत्या की थी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैथिल अबुदई कृष्णराज ने लक्सर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी वृद्धा कैलाशो देवी पत्नी स्वर्गीय मनीराम की विगत 30 मई को हत्या कर दी गई थी।कैलाशो के कोई भी औलाद नहीं थी। उसकी देखरेख तथा खाने-पीने की व्यवस्था उसके पड़ोस में रहने वाला राजेंद्र करता था।
राजेंद्र की भी पिछले महीने मौत हो गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक वृद्धा ने अपने कुछ जेवर व पैसे राजेंद्र के पास रखे हुए थे। राजेंद्र की मौत हो जाने के बाद कैलाशो ने राजेंद्र के बेटे राहुल से अपने गहने व पैसे वापस मांग रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राहुल ने गहने व पैसे वापस करने पड़ें इसलिए नुकीले पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि वृद्धा पहले उसकी मां और अब उसकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार भी करती थी इससे भी वह उससे नाराज था। पत्रकार वार्ता में एसपी देहात परमेंद्र डोभाल भी मौजूद थे। घटना का खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल प्रदीप चौहान, एसएसआई मनोज सिरोला, दरोगा मनोज नौटियाल, यशवीर सिंह नेगी, अंकुर शर्मा, विनोद भट्ट, संजय रावत व पुलिसकर्मी मनोज मलिक, वीरेंद्र कुमार, विवेक गुसाई, बलवीर एसओजी प्रभारी जहांगीर अली, अहसान अली महिपाल, कपिल, सुरेश रमोला, जाकिर हुसैन, नितिन कुमार व आदि शामिल थे।