रुद्रपुर : एसडीएम की अनुमति के बाद विवादित जमीन को जोत रहे किसान के परिवार पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने ट्रैक्टर पर आग लगाने का भी प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और पीड़ित किसान की तहरीर पर छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ग्राम बिंदुखेड़ा निवासी अमरीक सिंह पुत्र कुलवंत सिंह ने बताया कि गांव के ही मलकित सिंह, शमशेर सिंह, सुखविंदरन सिंह, बिंदर सिंह, राजू सिंह व परविंदर सिंह से जमीन का विवाद चल रहा है। 26 फरवरी को एसडीएम रुद्रपुर ने खतौनी उसकी मां कृष्णा कौर के नाम पर होने के कारण उन्हें जमीन जोतने को अनुमति दे दी गई। अमरीक सिंह ने बताया किनिशांत सिंह समेत परिवार जमीन जोत रहे थे। इसी बीच आरोपित लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर वहां पहुंच गए।आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उन पर हमला कर दिया। जिससे परिवार की महिलाएं बेहोश हो गई। यही नहीं हमलावरों ने खेत में खड़ा ट्रैक्टर को भी आग लगाने का प्रयास किया। बता दें, कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।