छह वर्ष पूर्व फर्जी दस्तावेजों से तैयार किसान क्रेडिट के जरिए 25 लाख के लोन कराने के मामले में भारतीय स्टेट बैंक के दो प्रबंधक भी लपेट में आ गए है। दोनों प्रबंधकों को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है।
भारतीय स्टेट बैंक की घोरपट्टा और डीडीहाट शाखा के ब्रांच मैनेजरों ने डीडीहाट कोतवाली में तहरीर दी थी जिसमें कहा गया था कि वर्ष 2015-16 में बैंक शाखाओं में 25 लोगों के फर्जी दस्तावेज से किसान क्रेडिट बनाकर 25 लाख का फर्जी लोन कराया गया था। पुलिस ने धारा 420, 468 और 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की विवेचना की। इस मामले में दीपक सिंह धर्मशक्तू को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।