Read in App


• Fri, 12 Jan 2024 2:56 pm IST


राजाजी में तीन दिन बाद शुरु हुई जंगल सफारी


हरिद्वार : राजाजी टाइगर रिजर्व के रेंजर समेत पांच लोगों की मौत होने के बाद बंद जंगल सफारी आज से शुरू हो जाएगी। जंगल सफारी के लिए लापता वार्डन का शव मिलने का इंतजार किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को वार्डन का शव मिल गया।सोमवार को हुए हादसे के बाद से तीन दिन से चीला समेत अन्य गेटों पर सैलानियों के लिए जंगल सफारी बंद की गई थी। जिससे जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों को मायूस लौटना पड़ा। चीला में सन्नाटा पसरा रहा और खाने-पीने की दुकानें भी बंद रही। सफारी वेलफेयर सोसायटी के सचिव शशिराणा कोटी ने कहा था कि लापता वार्डन आलोकी का शव मिलने के बाद जंगल सफारी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार हो गया है। शुक्रवार से जंगल सफारी का संचालन शुरू किया जाएगा।