Read in App


• Fri, 18 Jun 2021 8:59 pm IST


एक सौ दिन में ही फ्लॉप हो गए टीएसआर दो ...आप


भाजपा सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
हरिद्वार। तीरथ सिंह रावत सरकार का 100 दिन का कार्यकाल पूरा हाने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को पूरी तरह विफल बताया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा तीरथ सरकार के 100 दिन हताशा भरे और निराशाजनक रहे है। सरकार में केवल चेहरा बदला है काम वही हैं। महाकुंभ के दौरान कोविड जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने पर वर्तमान और पूर्व सीएम एक दूसरे के कार्यकाल का मामला बताकर पल्ला झाड़ने में लगे है। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। चारधाम यात्रा हो या व्यपारियो को राहत का एलान सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती नजर आयी है। बीजेपी सरकार में प्रत्ये वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का 100 दिन का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है। बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा की भाजपा ने त्रिवेंद सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया।
मुख्यमंत्री बदले जाने के बावजूद सरकार में कुछ नहीं बदला। कोविड मरीजों के इलाज, रोजगार, महंगाई, विकास समेत सभी मोर्चो पर सरकार पूरी तरह विफल रही है।   100 दिन बाद भी मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता का विश्वास नहीं जीत पाए। प्रदेश में कहीं भी नेतृत्व परिवर्तन का असर दिखाई नहीं दे रहा है। कोरोनाकाल में भी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। हरिद्वार में बड़े स्तर पर कुंभ में एंटीजन टेस्ट घोटाला हुआ। तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार अभी तक कोई रोडमैप तैयार नहीं कर पाई। सरकार की नाकामी के चलते वेंटिलेटर, ऑक्सीजन और डॉक्टरों की कमी के चलते कोरोना की दूसरी लहर में कई लोगों ने जान गवाईं। बेरोजगार सड़कों पर रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। तीर्थ पुरोहित भी अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन करने को मजबूर हैं। प्रदर्शन करने वालों में हेमा भण्डारी, अनिल सती, तनुज शर्मा, अर्जुन सिंह, शिशुपाल सिंह नेगी, संजू नारंग, राकेश यादव, गीता देवी, दिनेश कुमार, दिलीप सिंह रावत, शिवम रावत, हिमांशु बिष्ट, अनमोल सिंह नेगी, सौरभ, देवेंद्र सिंह, रेणु देवी, भरत गिरी, विकसित त्यागी आदि शामिल रहे।